नीतीश-मांझी के जिलों में भी नहीं पहुंच पायी बिजली : मोदी

संवाददाता, पटना पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि वह अपने गृह जिले नालंदा में भी बिजली नहीं पहुंचा पाये. नालंदा के 998 गांवों में विद्युतीकरण होना था, लेकिन अब तक 16 प्रतिशत गांवों में केवल पोल ही लगाये गये हैं. ऐसे में मई तक सभी गांवों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 7:03 PM

संवाददाता, पटना पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि वह अपने गृह जिले नालंदा में भी बिजली नहीं पहुंचा पाये. नालंदा के 998 गांवों में विद्युतीकरण होना था, लेकिन अब तक 16 प्रतिशत गांवों में केवल पोल ही लगाये गये हैं. ऐसे में मई तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाना संभव नहीं है. नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि अगर वह सभी घरों में बिजली नहीं पहुंचा पाये, तो 2015 के चुनाव में जनता से वोट मांगने नहीं जायेंगे. अब उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वह जनता से वोट मांगने जायेंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत उत्तर बिहार के 17 जिलों में 2014 के अक्तूबर-नवंबर में टेंडर हुआ है. बेगूसराय, मधेपुरा और सुपौल में तो अब तक संवेदकों के साथ एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर तक नहीं हुए हैं. विद्युतीकरण के लिए केंद्र से बिहार को 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत 2013 में ही राशि मिल गयी थी. 10वीं और 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत जिन जिलों का चयन ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए हुआ था, वहां भी 25 प्रतिशत काम अब तक नहीं हुआ है. योजना में 90 प्रतिशत राशि केंद्र खर्च कर रहा है. इसके बावजूद बिहार में यह योजना बुरी तरह फ्लॉप रही है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के गृह जिले गया में भी अभी तक मात्र एक प्रतिशत गांवों में ही विद्युतीकरण हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version