श्याम रजक व सिद्दीकी से मिले लालू, गये दिल्ली

संवाददाता,पटनाजनता दल परिवार के विलय को लेकर चल रही मशक्कत के बीच शुक्रवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड गुलजार रहा. उनसे मिलने के लिए मंत्री, विधायक व पार्टी के नेता आते रहे. मिलनेवालों में मंत्री श्याम रजक, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधायक ललित यादव, प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:03 PM

संवाददाता,पटनाजनता दल परिवार के विलय को लेकर चल रही मशक्कत के बीच शुक्रवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड गुलजार रहा. उनसे मिलने के लिए मंत्री, विधायक व पार्टी के नेता आते रहे. मिलनेवालों में मंत्री श्याम रजक, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधायक ललित यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, जदयू विधायक ऋषि मिश्रा व प्रमोद कुमार प्रमुख थे. इसके बाद लालू प्रसाद शाम में दिल्ली के लिए रवाना हो गये. लालू प्रसाद मकर संक्रांति मनाने के लिए 13 जनवरी को पटना आये थे. उनके पटना पहुंचने के साथ ही राजनीतिक पारा चढ़ गया था. उसी दिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी पटना पहुंचे. उसी समय से राजद-जदयू के विलय की चर्चा ने जोर पकड़ लिया. पटना पहुंचने के बाद लालू प्रसाद से मिलने के लिए सरकार के मंत्रियों के साथ राजद-जदयू कार्यकर्ता का सिलसिला शुरू हो गया. इस बीच मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा खाने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी पहुंचे. लालू प्रसाद व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के पटना रहने पर कभी विलय को लेकर तो कभी मुख्यमंत्री को बदलने को लेकर अटकलबाजी चलती रही. हालांकि इन दोनों में कुछ भी नहीं हुआ. इन नेताओं के दिल्ली चले जाने के बाद अचानक बिहार की राजनीति का केंद्र अब दिल्ली शिफ्ट हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version