बागी विधायकों के मामले में सुनवाई 19 को

पटना. पटना हाइकोर्ट में बागी विधायकों की सदस्यता बहाली के मामले की सुनवाई 19 जनवरी को होगी. विधानसभा सचिवालय और जदयू की ओर से पार्टी के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने एकलपीठ के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की है. इसके अतिरिक्त चार अन्य बागी विधायकों पूनम देवी, अजीत कुमार, राजू कुमार सिंह और सुरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:03 PM

पटना. पटना हाइकोर्ट में बागी विधायकों की सदस्यता बहाली के मामले की सुनवाई 19 जनवरी को होगी. विधानसभा सचिवालय और जदयू की ओर से पार्टी के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने एकलपीठ के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की है. इसके अतिरिक्त चार अन्य बागी विधायकों पूनम देवी, अजीत कुमार, राजू कुमार सिंह और सुरेश चंचल ने विधानसभाध्यक्ष कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है. इन याचिकाओं पर सोमवार को एक साथ सुनवाई होगी. गौरतलब है कि न्यायाधीश ज्योति शरण के एकलपीठ ने ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, नीरज कुमार सिंह, राहुल कुमार और रवींद्र राय की सदस्यता समाप्त करने के विधानसभाध्यक्ष कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है. गौशाला की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर फटकार : हाइकोर्ट ने राज्य की सभी गोशालाओं की जमीन पर अतिक्रमण होने संबंधी याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार से 23 जनवरी तक इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. न्यायाधीश वीएन सिन्हा व आरके मिश्रा के खंडपीठ ने अनुमंडलाधिकारियों को यह बताने को कहा कि किस गौशाला में कितनी जमीन है और कितनी अतिक्रमित है. मामले की सुनवाई 23 जनवरी को होगी.

Next Article

Exit mobile version