हड़ताल पर गये एमयू के कॉलेजकर्मी,सं

पटना. बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मगध यूनिवर्सिटी के 44 अंगीभूत कॉलेजों के कर्मचारी शुक्रवार को हड़ताल पर रहे. इससे कॉलेजों में कामकाज ठप रहा. पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर का फॉर्म आज से ही भरा जाना था. हड़ताल शनिवार को भी जारी रहेगी और फॉर्म भरने का काम अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:03 PM

पटना. बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मगध यूनिवर्सिटी के 44 अंगीभूत कॉलेजों के कर्मचारी शुक्रवार को हड़ताल पर रहे. इससे कॉलेजों में कामकाज ठप रहा. पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर का फॉर्म आज से ही भरा जाना था. हड़ताल शनिवार को भी जारी रहेगी और फॉर्म भरने का काम अभी एक दिन और बाधित रहेगा. कर्मचारी संघ ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयी,तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. कॉलेज कर्मचारियों की मुख्य मांगों में कर्मियों की सेवा संपुष्टि,एसीपी योजना लागू करें,अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, पूर्ण वेतन भुगतान,सभी कोटि के कर्मियों का सेवांत लाभ व सीनेट चुनाव शामिल है. महासंघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद झा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सरकार के आदेश के बाद भी विवि ने एसीपी के लाभ का नोटिफिकेशन अब तक जारी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर उसे सरकार के पास नहीं भेजा जायेगा तब तक सरकार बजट में राशि का प्रावधान नहीं करेगी और कर्मचारियों को उसका लाभ नहीं मिलेगा. अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती हैं तो दो दिन के सांकेतिक हड़ताल के बाद भी आंदोलन जारी रहेगा. इस संबंध में सात फरवरी को बैठक होगी.

Next Article

Exit mobile version