मोकामा की खबर./ पेज 6
नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया पौधारोपण का संदेश/ फोटोमोकामा . पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए वन विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया गया. पटना वन प्रमंडल द्वारा मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में शुक्रवार को कई जगहों पर नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन कर लोगों को पर्यावरण संतुलन पर बढ़ रहे खतरों से आगाह किया […]
नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया पौधारोपण का संदेश/ फोटोमोकामा . पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए वन विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया गया. पटना वन प्रमंडल द्वारा मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में शुक्रवार को कई जगहों पर नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन कर लोगों को पर्यावरण संतुलन पर बढ़ रहे खतरों से आगाह किया गया और पौधे लगाने की अपील की गयी. वन क्षेत्र पदाधिकारी मानवेंद्र नाथ चौधरी ने नुक्कड़ नाटकों का शुभारंभ किया. पटना वन प्रमंडल के डीएफओ डॉ गोपाल सिंह के निर्देश पर ग्रामीण इलाकों में भी कलाकारों द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया .मौके पर वनपाल अशोक राम, वनरक्षी विशुनदेव राम, सीताराम यादव आदि मौजूद थे. छह वाहन जब्तमोकामा . हथिदह थाना ने ओवरलोडिंग और ओवरटेकिंग के आरोप में छह वाहनों को जब्त किया. शुक्रवार को चलाये गये अभियान में जब्त वाहनों पर जुर्माना लगाने के लिए डीटीओ को प्रतिवेदन भेजा गया. कुर्की जब्तीमोकामा . आरपीएफ द्वारा ब्रेकवान लूटकांड के आरोपित के घर की कुर्की जब्ती की गयी. मोकामा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि हथिदह थाना के दरियापुर निवासी धर्मवीर पासवान ब्रेकवान लूटकांड का फरार आरोपित था. राजधानी एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी से सामान उड़ाने के मामले में आरपीएफ ने इसके खिलाफ मामला दर्ज किया था. दो गिरफ्तारमोकामा . हथिदह थाना ने दरियापुर गांव में छापेमारी कर चोरी के लैपटॉप के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों में दरियापुर के मो कल्लू और दीपक कुमार शामिल हैं. इनके पास से चोरी का लैपटॉप भी बरामद किया गया है.