सर्द हवाओं से सिहरा शहर ,सं
– आज देर से निकल सकती है धूपसंवाददाता,पटना शुक्रवार को सर्द हवाओं का सितम रहा. शाम और सुबह में तो कनकनी थी ही. अब दिन में भी सर्दी सताने लगी है. गुरुवार को हल्की धूप निकलने के बाद शुक्र वार को मौसम ने अंगड़ाई ली और पुराने तेवर में लौट आयी. मौसम विभाग की मानें […]
– आज देर से निकल सकती है धूपसंवाददाता,पटना शुक्रवार को सर्द हवाओं का सितम रहा. शाम और सुबह में तो कनकनी थी ही. अब दिन में भी सर्दी सताने लगी है. गुरुवार को हल्की धूप निकलने के बाद शुक्र वार को मौसम ने अंगड़ाई ली और पुराने तेवर में लौट आयी. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच केवल 7 डिग्री का अंतर रहा. परिणाम हुआ कि ठंड ज्यादा महसूस हुई. पछुआ हवा के साथ दिन भर कंपकंपी छूटती रही. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक ऐसे ही हालात देखने को मिलेंगे. शनिवार को भी देर से धूप निकलने की संभावना है. प्रमुख शहरों के तापमानशहर अधिकतम-न्यूनतमपटना16.0-11.3भागलपुर 15.6-11.8गया 19.8-8.1पूर्णिया 23.3-9.8(तापमान डिग्री सेल्सियस में )