profilePicture

रालोसपा का हर जिले में होगा उम्मीदवार : कुशवाहा

एनडीए के नेतृत्व में ही विकास के रास्ते पर जायेगा बिहार गोपालगंज. केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में रालोसपा का उम्मीदवार हर जिले में होगा. गंठबंधन के साथ हर जगह पार्टी रहेगी. वह यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:03 PM

एनडीए के नेतृत्व में ही विकास के रास्ते पर जायेगा बिहार गोपालगंज. केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में रालोसपा का उम्मीदवार हर जिले में होगा. गंठबंधन के साथ हर जगह पार्टी रहेगी. वह यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में ही बिहार विकास के रास्ते पर जा सकता है. बिहार में आनेवाली अगली सरकार एनडीए की होगी. बिहार में एनडीए का मुखिया कौन होगा, इसकी औपचारिक घोषणा चुनाव के पहले या बाद में की जायेगी. जनता परिवार के विलय पर चल रही प्रक्रिया पर श्री कुशवाहा ने कहा कि सिर फुटौव्वल खेल चल रहा है. एक सवाल के जवाब में श्री कुशवाहा ने कहा कि विलय हुआ भी, तो लालू प्रसाद ही हावी रहेंगे. यही वजह है कि जदयू के अधिकतर नेता विलय के पक्ष में नहीं हैं. लेकिन, जनता इनके वर्चस्व की कोशिश को सफल नहीं होने देगी. उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर विधानसभा स्तर पर सम्मेलन कराने की बात कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाने को कहा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ अरुण कुमार, कार्यकारिणी के अध्यक्ष ललन पासवान, सांसद राम कुमार शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव मालती कुशवाहा, सांसद जनक राम, जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version