दही खाओ,इनाम पाओ प्रतियोगिता 19 को,सं
संवाददाता,पटना पटना डेयरी प्रोजेक्ट (सुधा) इस साल भी दही खाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी को कर रहा है. डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 12 वर्ष है. प्रतिभागी 17 व 18 जनवरी को निबंधन करा सकते हैं. निबंधन के […]
संवाददाता,पटना पटना डेयरी प्रोजेक्ट (सुधा) इस साल भी दही खाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी को कर रहा है. डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 12 वर्ष है. प्रतिभागी 17 व 18 जनवरी को निबंधन करा सकते हैं. निबंधन के लिए प्रतिभागियों को मोबाइल नंबर 9835035201 पर एसएमएस करना होगा. इसमें प्रतिभागी का नाम,उम्र,पता एवं पुरुष या महिला की जानकारी भेजनी होगी. महिलाओं एवं पुरुषों के लिए निबंधन अलग-अलग होगा. 19 जनवरी को प्रतिभागियों को पटना डेयरी प्रोजेक्ट फुलवारीशरीफ में सुबह 10 बजे तक पहुंचना होगा. दही खाने की प्रतियोगिता दिन में 12 बजे से शुरू होगी.