रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन-सं
पटना. अगर रेल मंत्रालय ने मांगों पर विचार नहीं किया, तो कर्मचारी दिल्ली जाकर संसद भवन का घेराव करेंगे. इसके बाद भी अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो ट्रैक पर बैठ आंदोलन करेंगे. ये बातें इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की पटना शाखा के सहायक सचिव एके शर्मा ने राजेंद्रनगर टर्मिनल पर विरोध […]
पटना. अगर रेल मंत्रालय ने मांगों पर विचार नहीं किया, तो कर्मचारी दिल्ली जाकर संसद भवन का घेराव करेंगे. इसके बाद भी अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो ट्रैक पर बैठ आंदोलन करेंगे. ये बातें इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की पटना शाखा के सहायक सचिव एके शर्मा ने राजेंद्रनगर टर्मिनल पर विरोध जुलूस के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल व रेल मंत्रालय से नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, फिर भी कर्मचारियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शाखा मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि 2006 से ओवर टाइम एरियर का भुगतान, सातवे वेतनमान की रिपोर्ट, समय पर बोनस का वेतन देना आदि कई मांगें शामिल हैं. विरोध प्रदर्शन में केंद्रीय सहायक महामंत्री एसएसडी मिश्रा, एसके सिंह, बिंदु यादव, गोपाल विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार आदि शामिल थे.