ओबामा को आमंत्रित करने की भर्त्सना

पटना. ऑल इंडिया एंटी इंपीरियलिस्ट फोरम की ओर से आइएमए हॉल में दुनिया भर में अमेरिकी साम्राज्यवाद की बर्बरता के खिलाफ साम्राज्यवाद विरोधी कन्वेंशन आयोजित किया गया. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए वीवी गिरी श्रम संस्थान के पूर्व वरीय फेलो प्रो नवीन चंद्रा ने कहा कि भाजपा की अगुवाई में बने केंद्र सरकार द्वारा गणतंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:03 PM

पटना. ऑल इंडिया एंटी इंपीरियलिस्ट फोरम की ओर से आइएमए हॉल में दुनिया भर में अमेरिकी साम्राज्यवाद की बर्बरता के खिलाफ साम्राज्यवाद विरोधी कन्वेंशन आयोजित किया गया. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए वीवी गिरी श्रम संस्थान के पूर्व वरीय फेलो प्रो नवीन चंद्रा ने कहा कि भाजपा की अगुवाई में बने केंद्र सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस पर ओबामा को बुलाना देश की परंपरा का अनादर करना है. एनआइटी पटना के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो संतोष कुमार ने कहा कि साम्राज्यवाद की खिलाफत कर के ही हमारा देश आजाद हुआ और आज उस साम्राज्यवादी राष्ट्र को बुलाया जा रहा है, जिसकी करतूत हिरोशिमा, नागासाकी, लाओस, कंबोडिया, कोरिया, अफगानिस्तान, इराक, लिबिया, सीरिया, फिलिस्तीन सहित मध्य पूर्व और अरब देश देख चुके हैं. मौके पर चिकित्सक डॉ पीएनपी पाल, पटना विवि के पूर्व डीन प्रो भारती एस कुमार, रंगकर्मी जावेद अख्तर सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया और ओबामा के भारत यात्रा का विरोध दर्ज किया.

Next Article

Exit mobile version