व्याख्याता अभ्यर्थी संघ का धरना 19 को
पटना. परीक्षा व बहाली की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग को लेकर बिहार व्याख्याता अभ्यर्थी संघ 19 जनवरी को बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना देने की घोषणा की है. संघ के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश चंद्र मुकुल ने कहा कि डिग्री दिखाओ व नौकरी पाओ से शिक्षा की गुणवत्ता खराब […]
पटना. परीक्षा व बहाली की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग को लेकर बिहार व्याख्याता अभ्यर्थी संघ 19 जनवरी को बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना देने की घोषणा की है. संघ के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश चंद्र मुकुल ने कहा कि डिग्री दिखाओ व नौकरी पाओ से शिक्षा की गुणवत्ता खराब होगी. बीपीएससी पहले के अनुपात का पालन नहीं करती है, तो कम से कम उतना ही अंक का लिखित परीक्षा जल्द-से-जल्द लेकर मेरिट का आधार बनायें, जिससे बहाली में गुणवत्ता बनी रहेगी. बैठक में डॉ संजीव रंजन, डॉ रमण पाठक, डॉ ओमप्रकाश, डॉ ग्यासुद्दीन, डॉ नीतीश, डॉ नूतन, डॉ अमिठा, डॉ रंजीत, डॉ मनोज, पंकज, धीरज सिंह यादव, राकेश कुमार, चंदन कुमार, डॉ अशोक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.