पीएनबी ने प्रशिक्षुओं को बांटा प्रमाणपत्र-विज्ञापन
पटना. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, पटना का आठवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. संस्थान द्वारा चलाये जानेवाले कार्यक्रम बकरीपालन के 24 प्रशिक्षुओं का पीएनबी के मंडल प्रमुख एके दरगन ने प्रमाणपत्र दिया. उन्होंने कहा कि बकरी पालन में स्वावलंबी होने की अपार संभावनाएं हैं. थोड़ी-सी पूंजी से भी इस […]
पटना. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, पटना का आठवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. संस्थान द्वारा चलाये जानेवाले कार्यक्रम बकरीपालन के 24 प्रशिक्षुओं का पीएनबी के मंडल प्रमुख एके दरगन ने प्रमाणपत्र दिया. उन्होंने कहा कि बकरी पालन में स्वावलंबी होने की अपार संभावनाएं हैं. थोड़ी-सी पूंजी से भी इस व्यवसाय को आरंभ किया जा सकता है. आठ वर्षों में संस्थान ने अब तक 4690 लोगों को प्रशिक्षण दिया है. आधे से अधिक लोगों ने अपना कार्य प्रारंभ कर लाभ ले रहे हैं. मौके पर संस्थान के निदेशक सीपी सिन्हा, पीएनबी के अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार, मॉनिटरिंग सेल फॉर आरसेटी के एसपीसी मनोज कुमार, राजकुमार, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे.