कुलदीप की पत्नी रेणु लता बिहार कैडर से विरमित
पटना. पटना नगर निगम के आयुक्त कुलदीप नारायण की पत्नी रेणु लता अब बिहार कैडर में कार्यरत नहीं होगी. उनके अनुरोध पर केंद्र ने बिहार सरकार को सेवा वासप करने का निर्देश दिया है. केंद्र की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने शुक्रवार को भारतीय आर्थिक सेवा की 2004 बैच की अधिकारी रेणु लता को विरमित […]
पटना. पटना नगर निगम के आयुक्त कुलदीप नारायण की पत्नी रेणु लता अब बिहार कैडर में कार्यरत नहीं होगी. उनके अनुरोध पर केंद्र ने बिहार सरकार को सेवा वासप करने का निर्देश दिया है. केंद्र की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने शुक्रवार को भारतीय आर्थिक सेवा की 2004 बैच की अधिकारी रेणु लता को विरमित कर दिया है. रेणु लता वर्तमान में प्रतिनियुक्ति के आधार पर अर्थ एवं सांख्यिकी, योजना एवं विकास विभाग में निदेशक के पद पर तैनात थीं. राज्य सरकार ने उनकी सेवा पैतृक विभाग आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय को वापस कर दी है. रेनु लता को उनके मूल विभाग के लिए विरमित करने का आग्रह वित्त मंत्रालय द्वारा किया गया था. कुलदीप नारायण के निलंबन और उसके बाद सरकार में चल रही कार्रवाई के बाद से ही रेणु लता के बिहार संवर्ग छोड़ने की खबर आयी थी.