संशोधित, शरद यादव दिल्ली गये
पटना. तीन दिनों के प्रवास के बाद जदयू अध्यक्ष शरद यादव शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गये. दिल्ली पहुंचने के पहले उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से अकेले बंद कमरे में बातचीत की. चाणक्या होटल में ठहरे शरद यादव ने दोपहर में लालू प्रसाद से दूरभाष पर विलय को लेकर चर्चा की. शरद यादव का फोन […]
पटना. तीन दिनों के प्रवास के बाद जदयू अध्यक्ष शरद यादव शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गये. दिल्ली पहुंचने के पहले उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से अकेले बंद कमरे में बातचीत की. चाणक्या होटल में ठहरे शरद यादव ने दोपहर में लालू प्रसाद से दूरभाष पर विलय को लेकर चर्चा की. शरद यादव का फोन जब लालू के आवास पर आया, तो वह कमरे में चले गये और करीब 45 मिनट तक दोनों नेताओं ने बात की. इसके पहले शरद यादव से मांझी सरकार के मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, पीके शाही और रमई राम ने मुलाकात की और ताजा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की. शरद यादव दोपहर तीन बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गये.