रस्म अदायगी भर नहीं होकर रह जाये बैठक : विजय चौधरी
पूर्वी क्षेत्र विकास परिषद की बैठक में भाग लेनेवाले राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस तरह की बैठकों को सिर्फ रस्म अदायगीवाला फोरम बना कर नहीं रखा जाना चाहिए. बैठक में उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकें नियमित होनी चाहिए, जिसमें द्विपक्षीय बातचीत जारी रहे. बैठक के बाद […]
पूर्वी क्षेत्र विकास परिषद की बैठक में भाग लेनेवाले राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस तरह की बैठकों को सिर्फ रस्म अदायगीवाला फोरम बना कर नहीं रखा जाना चाहिए. बैठक में उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठकें नियमित होनी चाहिए, जिसमें द्विपक्षीय बातचीत जारी रहे. बैठक के बाद बातचीत में श्री चौधरी ने कहा कि हमलोगों ने अपनी बातें रखीं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और पुलिस आधुनिकीकरण मद में केंद्रांश बढ़ाने और बटाने व कोयल परियोजना को लेकर बिहार का पक्ष रखा गया. बैठक में वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद थे.