विलय पर बातचीत के बाद दिल्ली गये लालू व शरद

पटना : जनता दल परिवार के विलय को लेकर चल रही मशक्कत के बीच शुक्रवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का सरकारी आवास 10 सकरुलर रोड गुलजार रहा. उनसे मिलने के लिए मंत्री, विधायक व पार्टी के नेता आते रहे. मिलनेवालों में मंत्री श्याम रजक, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधायक ललित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 6:18 AM
पटना : जनता दल परिवार के विलय को लेकर चल रही मशक्कत के बीच शुक्रवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का सरकारी आवास 10 सकरुलर रोड गुलजार रहा. उनसे मिलने के लिए मंत्री, विधायक व पार्टी के नेता आते रहे.
मिलनेवालों में मंत्री श्याम रजक, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधायक ललित यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे, जदयू विधायक ऋषि मिश्र व प्रमोद कुमार प्रमुख थे. इसके बाद लालू प्रसाद शाम में दिल्ली के लिए रवाना हो गये. लालू प्रसाद मकर संक्रांति मनाने के लिए 13 जनवरी को पटना आये थे. उधर, तीन दिनों के प्रवास के बाद जदयू अध्यक्ष शरद यादव शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गये. दिल्ली पहुंचने के पहले उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से अकेले बंद कमरे में बातचीत की. चाणक्या होटल में ठहरे शरद यादव ने दोपहर में लालू प्रसाद से दूरभाष पर विलय को लेकर चर्चा की.
शरद यादव का फोन जब लालू के आवास पर आया, तो वह कमरे में चले गये और करीब 45 मिनट तक दोनों नेताओं ने बात की. इसके पहले शरद यादव से मांझी सरकार के मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, पीके शाही और रमई राम ने मुलाकात की और ताजा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की. शरद यादव दोपहर तीन बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गये.
जदयू विधायक डॉ सुनील ने कहा, विलय से छवि खराब : जदयू विधायक डॉ सुनील कुमार ने राजद के साथ विलय को लेकर सवाल खड़ा किया है. डॉ सुनील नालंदा जिले के बिहारशरीफ से जदयू विधायक हैं. उन्होंने कहा कि राजद के साथ विलय की बात सामने आने से जनता में खराब संवाद गया है. उन्होंने कहा कि मुङो जो लग रहा है, उसे मैंने कहा है. आगे क्या होगा, वह नहीं जानते. इसके पहले एक और जदयू विधायक डॉ राजीव रंजन ने विलय को गलत करार दिया है.

Next Article

Exit mobile version