छह माह तक यौनशोषण के बाद छात्रा ने मौसा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

खाने में नशीला पदार्थ खिला छह माह से कर रहा था छेड़छाड़ छात्रा ने सिटी एसपी से मिल की शिकायत, आरोपित फरार पटना : पटना में मौसी के घर पर रह कर नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही नाबालिग छात्रा ने अपने मौसा पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 6:21 AM
खाने में नशीला पदार्थ खिला छह माह से कर रहा था छेड़छाड़
छात्रा ने सिटी एसपी से मिल की शिकायत, आरोपित फरार
पटना : पटना में मौसी के घर पर रह कर नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही नाबालिग छात्रा ने अपने मौसा पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि पिछले छह माह से उसका यौनशोषण किया जा रहा था.
पहले खाने में नशीला पदार्थ मिलाया गया और फिर छात्रा के अचेत होने पर उसकी आबरू लूट ली. छात्र शुक्रवार को सिटी एसपी से मिल कर इसकी शिकायत की. उसकी आपबीती सुनने के बाद शास्त्री नगर थाने में एफआइआर दर्ज कर छात्रा की मेडिकल जांच करायी गयी है.
पीड़िता के माता व पिता दिल्ली में रहते हैं. एक साल पहले छात्रा का मौसा उसके घर गया और पढ़ाई करने के नाम पर उसे पटना ले आया. वह छात्रा को शास्त्री नगर इलाके में अपने घर ले आया. उसका पटना के एक कॉलेज में एडमिशन कराया गया. छात्रा द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के मुताबिक पटना आने के बाद उसका मौसा अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता था. छात्रा का कहना है कि जब वह सुबह सोकर उठती थी, तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त रहते थे. पिछले रविवार को मौसा ने हदें पार करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं आरोपित मौसा घर छोड़ कर फरार है. आरोपित शिक्षा विभाग में कार्यरत है.
पटना सिटी में घर में घुस कर की छेड़छाड़
फुलवारीशरीफ : कन्हैया नगर में घर में घुस मनचले ने महिला से छेड़छाड़ किया. स्थानीय लोग उसे पीटते हुए थाने ले गये. थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि आरोपित मुन्ना पासवान की ससुराल कन्हैया नगर में है. शुक्र वार को वह अपनी ससुराल आया था.
पूछताछ में युवक ने बताया कि महिला से उसका मजाक का रिश्ता है. वहीं महिला के परिजनों ने लिखित शिकायत पुलिस से की है.

Next Article

Exit mobile version