कोहरे ने गृह मंत्री को भी विलंब कराया
सर्द हवाओं से फिर सिहरा शहर पटना : कुहासा के कारण शुक्रवार को दिन में भी विजिबलिटी कम होने के कारण केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का विमान भी ढाई घंटे लेट दोपहर 12.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा. सुबह 11 बजे तक विजिबलटी महज चार सौ के आस पास थी. इस वजह से विमान को […]
सर्द हवाओं से फिर सिहरा शहर
पटना : कुहासा के कारण शुक्रवार को दिन में भी विजिबलिटी कम होने के कारण केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का विमान भी ढाई घंटे लेट दोपहर 12.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा.
सुबह 11 बजे तक विजिबलटी महज चार सौ के आस पास थी. इस वजह से विमान को उड़ने की अनुमति नहीं मिली. विजिबलिटी जैसे ही एक हजार के पार हुई केंद्रीय गृह मंत्री का विमान लैंड हुआ. श्री सिंह पूर्वी क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में पटना आये थे.
वहीं मौसम की मार अन्य विमानों पर भी देखा गया. वहीं दिल्ली से पटना आने वाली एयर इंडिया की विमान एआइ 409 अपने तय समय से सवा तीन घंटे लेट पहुंची, तो गो एयर की विमान संख्या जी 8-144 भी डेढ़ घंटा लेट आयी. इस वजह से दोनों विमान ने लेट से उड़ान भरा.
पुराने तेवर में ठंड
शुक्रवार को सर्द हवाओं का सितम रहा. शाम और सुबह में तो कनकनी थी ही. अब दिन में भी सर्दी सताने लगी है. गुरुवार को हल्की धूप निकलने के बाद शुक्र वार को मौसम ने अंगड़ाई ली और पुराने तेवर में लौट आयी. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच केवल 7 डिग्री का अंतर रहा. अगले दो दिनों तक ऐसे ही हालात देखने को मिलेंगे.
वहीं कोहर से नयी दिल्ली से आनेवाली राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से पटना जंकशन पहुंची. दिल्ली से पटना आ रही श्रमजीवी एक्सप्रेस सात घंटे व पटना-कुर्ला एक्सप्रेस आठ घंटे लेट आयी. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पटना से दो घंटे की देरी से खुली.