बेला में हो रहा बहेतर रेल पहिया का निर्माण : रूडी

पटना. बेला कारखाना बेहतर क्वालिटी के रेल चक्कों का निर्माण कर रहा है. पिछले साल से चक्के का निर्माण निरंतर हो रहा है. अब तक 13,673 पहियों का उत्पादन हुआ है, जिनमें 11,120 को जांचोपरांत सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी का बताया गया है. वहां से उत्पादित 2363 पहियों को विभिन्न स्थानों पर उपयोग के लिए भेजा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 7:02 PM

पटना. बेला कारखाना बेहतर क्वालिटी के रेल चक्कों का निर्माण कर रहा है. पिछले साल से चक्के का निर्माण निरंतर हो रहा है. अब तक 13,673 पहियों का उत्पादन हुआ है, जिनमें 11,120 को जांचोपरांत सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी का बताया गया है. वहां से उत्पादित 2363 पहियों को विभिन्न स्थानों पर उपयोग के लिए भेजा गया है. ये बातें कौशल विकास एवं उद्यमिता सह संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को लिखे पत्र में कही हैं. पत्र में उन्होंने कहा है कि कारखाना के अधिकारियों व कर्मचारियों का आवास निर्माणाधीन है. यही वजह है कि उन्हें कुछ दूरी तय कर कारखाना आना पड़ता है. आवास निर्माण की समय सीमा मार्च तय है. तय समय पर आवास का निर्माण हो जायेगा. फिलहाल आसपास के कर्मचारियों को कारखाना लाने-ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version