कांग्रेस संगठन में अल्पसंख्यक, दलित व पिछड़े को मिलेगी 50 फीसदी हिस्सेदारी : कांग्रेस
पटना. कांग्रेस संगठन में सभी स्तर पर अल्पसंख्यक, दलित व पिछड़े को 50 फीसदी भागीदारी मिलेगी. प्रदेश कांग्रेस के एससी/एसटी विभाग की राज्यस्तरीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि दलित वर्ग का वोट 16 फीसदी है, लेकिन दलित, महादलित व विभिन्न जातियों में बंटने का फायदा पार्टी […]
पटना. कांग्रेस संगठन में सभी स्तर पर अल्पसंख्यक, दलित व पिछड़े को 50 फीसदी भागीदारी मिलेगी. प्रदेश कांग्रेस के एससी/एसटी विभाग की राज्यस्तरीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि दलित वर्ग का वोट 16 फीसदी है, लेकिन दलित, महादलित व विभिन्न जातियों में बंटने का फायदा पार्टी को नहीं मिल रहा है. उन्होंने दलित समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया. श्री चौधरी ने कहा कि सरकारी नौकरियों में दलित वर्ग के लिए आरक्षण व प्रोन्नति में आरक्षण कांग्रेस पार्टी की देन है. बैठक की अध्यक्षता एससी/एसटी विभाग के नव नियुक्त अध्यक्ष नागेंद्र पासवान विकल ने की. श्री विकल ने कहा कि एससी/एसटी विभाग द्वारा 25 फरवरी को मिलर स्कूल मैदान में रैली होगी.