राजद स्वतंत्र रूप से मनायेगा कर्पूरी जयंती समारोह
पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि राजद परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी स्वतंत्र रूप से जननायक कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन करेगा. उन्होंने बताया कि जदयू की ओर से जननायक के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए कोई औपचारिक आमंत्रण नहीं मिला है. राजद की ओर से जननायक […]
पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि राजद परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी स्वतंत्र रूप से जननायक कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन करेगा. उन्होंने बताया कि जदयू की ओर से जननायक के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए कोई औपचारिक आमंत्रण नहीं मिला है. राजद की ओर से जननायक का जयंती समारोह पखवारा मनाया जायेगा. इसके व्यापक कार्यक्रम घोषित किये गये हैं. प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी जयंती (24 जनवरी) की पूर्व संध्या पर 23 जनवरी को राजद के प्रदेश कार्यालय में ‘ वर्तमान राजनीति में जननायक कर्पूरी ठाकुर के समाजवादी विचार की प्रासंगिकता’ विषय पर परिचर्चा होगी. 24 जनवरी को जननायक के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा. राजद के प्रदेश कार्यालय में 28 जनवरी को कर्पूरी जयंती समारोह का उद्घाटन राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह करेंगे. उन्होंने बताया कि जिला राजद को निर्देश दिया गया है कि वह अपना कार्यक्रम निर्धारित कर 24 जनवरी से सात फरवरी के बीच भव्य रूप से जयंती समारोह का आयोजन करे.