यूनियन बैंक ने बोरिंग केनाल रोड में शाखा खोली-विज्ञापन
पटना. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अरुण तिवारी ने बिहार दौरे के क्रम में दूसरे दिन शनिवार को बैंक के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. उन्होंने बोरिंग केनाल रोड, पटना में बैंक की नयी शाखा का उद्घाटन भी किया. श्री तिवारी ने कहा कि बिहार में बैंक की यह 134वीं शाखा […]
पटना. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अरुण तिवारी ने बिहार दौरे के क्रम में दूसरे दिन शनिवार को बैंक के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. उन्होंने बोरिंग केनाल रोड, पटना में बैंक की नयी शाखा का उद्घाटन भी किया. श्री तिवारी ने कहा कि बिहार में बैंक की यह 134वीं शाखा है. प्रदेश में प्रत्येक नागरिक तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है. उन्होंने विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधकों तथा क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ सदस्यों के साथ वार्ता की तथा बैंकिंग के विभिन्न आयामों के बारे में मार्गदर्शन किया.