वोडाफोन ने इएमआइ में लाया आइफोन-विज्ञापन
पटना. वोडाफोन इंडिया ने फुल्ली लोडेड मॉडल्स की पूरी रेंज पर यूनिक वैल्यू प्रपोशन की शुरुआत की. इएमआइ की शुरुआत आइफोन-4एस की 2,099 रुपये, आइफोन-5सी की 2,499 रुपये, आइफोन-5एस की 2,999 रुपये और आइफोन 6 व आइफोन 6प्स के लिए 3,599 निर्धारित की गयी है. आइफोन 6के प्लान के तहत 16 जीबी का आइफोन-6 (एमआरपी […]
पटना. वोडाफोन इंडिया ने फुल्ली लोडेड मॉडल्स की पूरी रेंज पर यूनिक वैल्यू प्रपोशन की शुरुआत की. इएमआइ की शुरुआत आइफोन-4एस की 2,099 रुपये, आइफोन-5सी की 2,499 रुपये, आइफोन-5एस की 2,999 रुपये और आइफोन 6 व आइफोन 6प्स के लिए 3,599 निर्धारित की गयी है. आइफोन 6के प्लान के तहत 16 जीबी का आइफोन-6 (एमआरपी 53,500 रुपये) को 6,000 मिनट्स, 1,500 एसएमएस व 6जीबी के डेटा प्लान को अब 24 महीने की अवधि के लिए 3,599 रुपये प्रतिमाह की इएमआइ पर उपलब्ध कराया जा रहा है.