टैबलेट मीडिया ने पहली शाखा खोली-विज्ञापन
पटना. टैबलेट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी पहली शाखा की शुरुआत की. शाखा का उद्घाटन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव दुबे, बिजनेस ऑपरेशन हेड (बिहार) ओमप्रकाश पांडेय व हंगामा वर्ल्ड के निदेशक धनंजय चौबे ने संयुक्त रूप से किया. श्री दुबे ने कहा कि एक ही छत के नीचे मीडिया से जुड़े सभी जरूरतों को […]
पटना. टैबलेट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी पहली शाखा की शुरुआत की. शाखा का उद्घाटन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव दुबे, बिजनेस ऑपरेशन हेड (बिहार) ओमप्रकाश पांडेय व हंगामा वर्ल्ड के निदेशक धनंजय चौबे ने संयुक्त रूप से किया. श्री दुबे ने कहा कि एक ही छत के नीचे मीडिया से जुड़े सभी जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं. शाखा में मूल रूप से पीआर इवेंट मैनेजमेंट, कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन, चैनल अपलिकिंग सर्विस, चैनल इंटीग्रेशन, विज्ञापन एजेंसी सहित मीडिया से जुड़े सभी कार्यों का संपादन किया जायेगा. शाखा के साथ ही इंदौर से सौरभ सिंह व लखनऊ से संजय अपूर्व को शाखा प्रमुख बनाया गया है. ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि जल्द ही हम बिहार-झारखंड सहित पूरे भारत में अपने अन्य शाखाओं का शुभारंभ करेंगे.