अब झारखंड से आया ‘छोटू’ गैंग, गिरोह में शामिल 25 बच्चे, एक पकड़ाया
पटना: चोरी के आरोप में अगर आप बच्चों को पकड़ने के बाद छोड़ रहे हैं, तो आप भ्रम में हैं. ये छोटू गैंग के सदस्य हैं. पटना के मुख्य चौराहों पर हाथ साफ करनेवाला यह गैंग झारखंड के साहेबगंज से आया है. इस गैंग में 25 सदस्य हैं, जो महज 10-12 साल के हैं. खाने-पीने […]
पटना: चोरी के आरोप में अगर आप बच्चों को पकड़ने के बाद छोड़ रहे हैं, तो आप भ्रम में हैं. ये छोटू गैंग के सदस्य हैं. पटना के मुख्य चौराहों पर हाथ साफ करनेवाला यह गैंग झारखंड के साहेबगंज से आया है. इस गैंग में 25 सदस्य हैं, जो महज 10-12 साल के हैं. खाने-पीने की दुकान, शो रूम पिकनिक स्पॉट पर मौजूद यह गैंग पर्स, मोबाइल पर हाथ साफ कर रहा है.
मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स में लिट्टी-चोखा की दुकान पर एक के बाद दूसरा मोबाइल चोरी करने पहुंचे एक सदस्य के पकड़े जाने के बाद कोतवाली पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गयी है.
मौर्या कॉम्प्लेक्स, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर पुलिस को सादे वेश में लगाया गया है. पुलिस पकड़े गये ‘छोटू’ चोर की निशानदेही पर पूरे गैंग को पकड़ने की कोशिश में लग गयी है. दरअसल शुक्रवार की शाम मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स में लिट्टी-चोखा की दुकान लगाने वाले मनोज अपने ग्राहक को प्लेट लगाने के बाद कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान उनके ग्राहक ने शिकायत की कि उनका मोबाइल चोरी हो गया. वह तलाश किये पर नहीं मिला. तब मनोज को शक हुआ कि अभी दुकान पर जो छोटा लड़का खड़ा था, वह कहां चला गया. वह काफी तलाशे जाने के बाद भी नहीं मिला. ग्राहक चला गया, लेकिन मनोज चौकन्ना था. शनिवार को वह लड़का फिर आया और चोरी करते पकड़ा गया. एक सप्ताह पहले किऊल का गैंग का एक बच्च चोर पकड़ाया था, वहीं शुक्रवार को महावीर मंदिर के निकट एक बच्च चोर पकड़ा गया था.
दुकानदार की सक्रियता से हुआ खुलासा
शनिवार की सुबह मनोज अपनी दुकान पर था. इस बीच उसके ग्राहक की जेब से एक छोटा बच्चा मोबाइल निकाल रहा था. उसकी नजर पड़ गयी. उसे याद आया यह तो वही लड़का है, जो कल शाम मोबाइल चोरी किया था. इस पर उसने बच्चे को दौड़ कर पकड़ लिया. उसे लेकर कोतवाली पहुंचा. लड़के ने पूछताछ में बताया कि वह साहेबगंज झारखंड से आया है. उसके साथ कुल 25 लड़के हैं. वह पिछले 10 दिनों से मोबाइल चोरी कर रहे हैं. पकड़ा गया बच्चा अब तक 15 मोबाइल बेच चुका है. उसने बताया कि वह अपने मौसी के घर आया है, उसकी मौसी स्टेशन रोड में रहती है. पुलिस उसको हिरासत में ले गैंग सरगना व अन्य सदस्यों को तलाश कर रही है. मालूम हो कि एक सप्ताह पहले मोबाइल चोरी करते एक बच्च चोर पकड़ाया था. उसने पुलिस को लखीसराय के किऊल के होने की बात कही थी. बच्चे ने यह भी बताया था कि उसके जैसे कई बच्चे गायघाट में रह कर घटना को अंजाम देते हैं.