खाद के लिए हंगामे को मजबूर हैं किसान

कुचायकोट. फसल के लिए खाद का संकट बना हुआ है. मांग की तुलना में आपूर्ति कम होने की वजह से किसान झगड़े पर उतारू होने लगे हैं. बाजार में खाद पर वसूली जा रही अधिक कीमतों से किसानों में प्रशासन के प्रति रोष है. रबी की फसल के लिए जिले में यूरिया खाद का संकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 4:02 PM

कुचायकोट. फसल के लिए खाद का संकट बना हुआ है. मांग की तुलना में आपूर्ति कम होने की वजह से किसान झगड़े पर उतारू होने लगे हैं. बाजार में खाद पर वसूली जा रही अधिक कीमतों से किसानों में प्रशासन के प्रति रोष है. रबी की फसल के लिए जिले में यूरिया खाद का संकट है. सरकारी गोदामों में खाद नहीं होने की वजह से किसानों के बीच वितरण नहीं हो रहा है. इसका फायदा व्यापारी उठा रहे हैं. प्रति बोरा खाद पर 150 से 200 रुपये तक अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं. किसानों का आरोप है कि सहकारी समिति से संपर्क करने पर सचिव या बाबू खाद की रैक शीघ्र लगने की बात कह कर टरका देते हैं. खाद की कमी से उत्पादन कम होने की चिंता किसानों को सता रही है. इससे किसानों में रोष बढ़ रहा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी होसिला तिवारी ने बताया कि मांग की तुलना में आपूर्ति कम होने से परेशानी है. किसान यूरिया के विकल्प के तौर पर दूसरे खाद का प्रयोग करें. किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version