मुख्यमंत्री विधायक व पूर्व विधायक के निधन पर जताया शोक
पटना. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कदवा के भाजपा विधायक भोला राय व धोरैया के पूर्व विधायक राम स्वरूप हरिजन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि भोला राय कर्मठ व संवेदनशील विधायक के रूप में जाने जाते थे. उनके निधन से राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति […]
पटना. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कदवा के भाजपा विधायक भोला राय व धोरैया के पूर्व विधायक राम स्वरूप हरिजन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि भोला राय कर्मठ व संवेदनशील विधायक के रूप में जाने जाते थे. उनके निधन से राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. पूर्व विधायक राम स्वरूप हरिजन के निधन पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि वह सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता व व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के मालिक थे. सीएम ने विधायक व पूर्व विधायक का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ कराने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया. पीएचइडी मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धोरैया के पूर्व विधायक राम स्वरूप हरिजन का निधन उनके आवास पर बदमाशों के हमले के सदमे से हो जाने की घटना अमानवीय व निंदनीय है. वे दलितों व पीडि़तों के नेता थे.