मांझी सीएम या नीतीश : पारस
पटना. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जदयू के नेता ही अपने मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. किसी मुख्यमंत्री को उनके ही दल के नेता और कार्यकर्ता नसीहत दें, यह मुख्यमंत्री पद की प्रतिष्ठा के विरुद्ध है. पारस ने मांझी को तत्काल इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में […]
पटना. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जदयू के नेता ही अपने मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. किसी मुख्यमंत्री को उनके ही दल के नेता और कार्यकर्ता नसीहत दें, यह मुख्यमंत्री पद की प्रतिष्ठा के विरुद्ध है. पारस ने मांझी को तत्काल इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरने की सलाह दी है. उन्होंने मांझी से सवाल किया है कि आप मुख्यमंत्री हैं या नीतीश कुमार? अगर मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार के विकास के लिए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ी रेखा खींची है, तो पिछले साढे़ सात साल तक नीतीश कुमार ने क्या किया, यह भी साफ होना चाहिए. नीतीश सरकार ने अपने शासनकाल में बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर दिया.