बाइपास पर ट्रक ने अधेड़ को रौंदा-सं

– ट्रक लेकर चालक फरार, स्थानीय लोगोंे ने किया हंगामा संवाददाता, पटना न्यू बाइपास मोड़ के पास रविवार की सुबह 9.15 बजे सड़क क्रॉस कर रहे बंगाली यादव (45 वर्ष) को ट्रक ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मृतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 9:02 PM

– ट्रक लेकर चालक फरार, स्थानीय लोगोंे ने किया हंगामा संवाददाता, पटना न्यू बाइपास मोड़ के पास रविवार की सुबह 9.15 बजे सड़क क्रॉस कर रहे बंगाली यादव (45 वर्ष) को ट्रक ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मृतक के भाई व भतीजे के साथ मिल कर करीब आधे घंटे तक सड़क जाम व हंगामा किया. लोग मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मौकेे पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जहानाबाद जिले के मनियारी गांव के रहनेवाले बंगाली यादव अपने भाई लालू यादव व भतीजे के साथ किसी काम से पटना आये थे. रविवार की सुबह पटना से हाजीपुर जाने की तैयारी में थे. न्यू बाइपास मोड़ के पास बस पकड़ने के लिए सड़क क्रॉस कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस को आते देख वह अचानक सड़क के बीच दौड़ पड़े. इस दौरान आ रही ट्रक ने रौंद दिया. बंगाली की तत्काल मौत हो गयी. दुर्घटना के समय उनके साथ भाई और उनका भतीजा मौजूद था. आंखों के सामने हुई दुर्घटना के बाद दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये. लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम की. करीब आधे घंटे तक हंगामा चला. इसके बाद पहुंची जक्कनपुर पुलिस ने मामले को शांत कराया. बंगाली यादव गांव पर रहते थे और खेती-किसानी का काम करते थे.

Next Article

Exit mobile version