profilePicture

12 बजे तक नहीं उतरे विमान-सं

जेट एयरवेज की फ्लाइट रद्द संवाददाता, पटनादेश के उत्तरी भागों में कुहासे का प्रकोप बढ़ने का प्रभाव विमान सेवा पर भी पड़ने लगा है. रविवार को जेट एयरवेज का कोलकाता विमान रद्द कर दिया गया. कई विमान घंटों लेट पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे तक विजिबिलिटी 435 के आसपास थी, इस वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 9:02 PM

जेट एयरवेज की फ्लाइट रद्द संवाददाता, पटनादेश के उत्तरी भागों में कुहासे का प्रकोप बढ़ने का प्रभाव विमान सेवा पर भी पड़ने लगा है. रविवार को जेट एयरवेज का कोलकाता विमान रद्द कर दिया गया. कई विमान घंटों लेट पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे तक विजिबिलिटी 435 के आसपास थी, इस वजह से दोपहर 12.10 बजे तक एक भी विमान नहीं उतर पाया. सुबह 7.30 बजे कोलकाता से आनेवाला जेट एयरवेज का विमान एन डब्ल्यू 2684 नहीं आया. इस विमान से 116 यात्रियों को कोलकाता जाना था. विमान रद्द हो जाने पर कई यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी. जेट अधिकारियों ने अधिकतर यात्रियों को शाम के विमान से कोलकाता भेजा. वहीं, एयर इंडिया का पहला विमान भी दो घंटे लेट आया और शाम पौने पांच बजे दिल्ली के लिए उड़ा. इंडिगो का विमान चार घंटे लेट आया. इंडिगो के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली और कोलकाता में घने कुहासे के कारण विमान विलंब से आये. तीन घंटे लेट आयी राजधानीकुहासे का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है. अप में राजधानी एक्सप्रेस तो समय से खुल गयी, लेकिन डाउन में यह ट्रेन तीन घंटे लेट आयी. मगध एक्सप्रेस को ढाई घंटे रिशिड्यूल किया गया, तो पटना-सिकंदराबाद डेढ़ घंटे लेट रवाना हुई. इसी प्रकार पटना-कुर्ला एक्सप्रेस सात घंटे, राजेंद्रनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही.

Next Article

Exit mobile version