24 को जदयू व 22 को रालोसपा मनायेगी कर्पूरी जयंती
संवाददाता,पटनापूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती जदयू और राजद अलग-अलग मनायेगा. जदयू की ओर से 24 जनवरी को एस.के.मेमोरियल हॉल में समारोह होगा. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त सभी सांसद,विधायक,विधान पार्षद और मंत्री भी […]
संवाददाता,पटनापूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती जदयू और राजद अलग-अलग मनायेगा. जदयू की ओर से 24 जनवरी को एस.के.मेमोरियल हॉल में समारोह होगा. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त सभी सांसद,विधायक,विधान पार्षद और मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इसके लिए अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अशोक कुमार बादल और सीताराम दुखारी व अन्य नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इधर,केंद्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी भी कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायेगी. पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने 22 जनवरी को एसके मेमोरियल हॉल में कर्पूरी जयंती सह अतिपिछड़ा सम्मेलन आयोजित किया है. समारोह में केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ अरुण कुमार शामिल होंगे.