पाठ्यक्रम में शामिल होगा ऊर्जा का सदुपयोग!,सं

–पेट्रोलियम मंत्रालय भेजेगा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र — दिसंबर में दिल्ली में हुई थी बैठक संवाददाता,पटना ऊर्जा की जरूरत और इसके सदुपयोग के प्रति सभी को जागरूक किया जायेगा. यह हमारे लिए आज की जरूरत है. इसकी जरूरत को देखते हुए इसे स्कूलों के पाठ्यक्रमों में भी शामिल करने पर बात बनी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 10:02 PM

–पेट्रोलियम मंत्रालय भेजेगा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र — दिसंबर में दिल्ली में हुई थी बैठक संवाददाता,पटना ऊर्जा की जरूरत और इसके सदुपयोग के प्रति सभी को जागरूक किया जायेगा. यह हमारे लिए आज की जरूरत है. इसकी जरूरत को देखते हुए इसे स्कूलों के पाठ्यक्रमों में भी शामिल करने पर बात बनी है. दरअसल पेट्रोलियम मंत्रालय की दिल्ली में हुई बैठक में सुझाव को मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजने पर सहमति बनी है. पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों का कहना था कि अगर बच्चों को शुरू से ही पेट्रोल,डीजल व बिजली के महत्व के बारे में बताया जायेगा,तो काफी लाभ होगा. इस बात से वे खुद अवगत होंगे. साथ ही अभिभावकों को भी इस बारे में जागरूक करेंगे. अधिकारियों का मानना था कि बिजली,तेल एवं गैस के संरक्षण के बारे में बताने से काफी हद तक लाभ होगा. पाठ्यक्रम में इसकी जरूरत,सदुपयोग और अनावश्यक इसे बरबाद नहीं करने के बारे में बच्चों को बताया जायेगा. कोट पेट्रोलियम मंत्रालय की बैठक में ऊर्जा की जरूरत और सदुपयोग को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर बात बनी है. पाठ्यक्रम में शामिल होने पर इससे काफी लाभ होगा.आरएस दहिया, जीएम (बिहार-झारखंड),आइओसी

Next Article

Exit mobile version