टल सकती है स्थायी समिति की बैठक,सं

— आज होनी थी बैठकसंवाददाता,पटना : 19 जनवरी (सोमवार)को होने वाली स्थायी समिति की बैठक स्थगित होने की आशंका है. रविवार तक बैठक को लेकर कोई सूचना निर्गत नहीं की गयी है. जनहित योजनाओं को लेकर मेयर ने अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक को 19 जनवरी को बैठक आयोजित करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 10:02 PM

— आज होनी थी बैठकसंवाददाता,पटना : 19 जनवरी (सोमवार)को होने वाली स्थायी समिति की बैठक स्थगित होने की आशंका है. रविवार तक बैठक को लेकर कोई सूचना निर्गत नहीं की गयी है. जनहित योजनाओं को लेकर मेयर ने अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक को 19 जनवरी को बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया था,लेकिन अपर नगर आयुक्त ने इस निर्देश से अपने को अलग कर लिया है. अपर नगर आयुक्त ने पत्र पर टिप्पणी करते लिए लिखा है कि इसके लिए समक्ष पदाधिकारी नगर आयुक्त हैं. पिछले ढ़ाई माह से निगम बोर्ड व स्थायी समिति की बैठक नहीं हो रही है. इस कारण न तो योजनाओं की समीक्षा हो रही है और न ही योजनाओं को स्वीकृति दी जा रही है. खामियाजा जनता भुगत रही है. नगरपालिका एक्ट के अनुसार मेयर बैठक तिथि तय कर नगर आयुक्त को सूचना देते हैं, लेकिन मेयर ने नगर आयुक्त की जगह अपर नगर आयुक्त को पत्र भेजा. है. मेयर की दलील है कि सरकार ने नगर आयुक्त कुलदीप नारायण को निलंबित कर दिया है और नगर आयुक्त का प्रभार अपर नगर आयुक्त को सौंपा है. अधिसूचना भी निर्गत की गयी है. निलंबित नगर आयुक्त जबरन निगम में आ कर बैठ रहे हैं. बैठक का एजेंडा – ठोस कचरा प्रबंधन के तहत उपकरण खरीद की समीक्षा – डोर टू डोर कलेक्शन को लेकर प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा – हर वार्ड में 16-16 लाख की योजना की प्रगति रिपोर्ट – स्लम बस्ती में मौलिक सुविधाओं की समीक्षा – चार-चार लाख की राशि से एलइडी लाइन की समीक्षा

Next Article

Exit mobile version