पटना: दिमागी बुखार का लक्षण दिखने के बाद बुधवार को चार बच्चों को पीएमसीएच में भरती कराया गया. भरती होने के बाद सभी बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया, जिनमें से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आयी. एक बच्चे का शनिवार को दोबारा सैंपल लिया जायेगा. उसकी रिपोर्ट सोमवार तक आ जायेगी. इसके पहले पीएमसीएच में एक माह के भीतर 40 बच्चों को भरती कराया गया था, जिनमें से मोतिहारी का एक बच्च जेइ पॉजीटिव पाया गया.
इलाज की पूरी व्यवस्था : बच्चों का इलाज ठीक से हो सके, इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है. शिशु विभाग के अध्यक्ष सहित सभी चिकित्सकों को दिशा-निर्देश दिया गया है कि सभी बच्चों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जाये. अधीक्षक डॉ अमर कांत झा अमर ने बताया कि हाल के दिनों में इंसेफलाइटिस की चपेट में आये कुछ बच्चों को अस्पताल में भरती कराया गया है, जिनकी जांच भी की गयी है, लेकिन रिपोर्ट सामान्य है.