शहरों में बढ़ेंगी मूलभूत सुविधाएं : चौधरी-सं
पटना. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार शहरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है. शहरी गरीबों को लिए बने रैनबसेरों का सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया है. इसमें राजधानी के तीन रैनबसेरा शामिल हैं. रविवार को निदान द्वारा एएन सिन्हा सामाजिक संस्थान में ‘समावेशी शहर’ पर आयोजित परिचर्चा […]
पटना. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार शहरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है. शहरी गरीबों को लिए बने रैनबसेरों का सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया है. इसमें राजधानी के तीन रैनबसेरा शामिल हैं. रविवार को निदान द्वारा एएन सिन्हा सामाजिक संस्थान में ‘समावेशी शहर’ पर आयोजित परिचर्चा में उन्होंने कहा कि शहरी बेघरों के लिए योजना बनी, लेकिन पूरी नहीं की गयी. इस योजना को पूरा करने में सबसे ज्यादा भूमि की अड़चन आती रही. इससे हमारी सरकार ने सोचा कि इंदिरा आवास की तरह ही राशि क्यों न बांट दी जाये. अब हमने कैंप लगा कर राशि बांटनी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि राजधानी में जन दबाव कम करने के लिए सूबे के सभी शहरों को विकसित किया जायेगा और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इस मौके पर निदान के रंजन कुमार, संजय विजयवर्गीय, डॉ बीके दास आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.