profilePicture

सीएम को अपमानित करने की परंपरा गलत: प्रेम कुमार

संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर उन्हीं के पार्टी नेता और विधायकों के हमले को पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने भी गलत करार दिया है. रविवार को उन्होंने कहा कि जदयू के कुछ नेता व विधायक सीएम पद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं. सत्ताधारी दल जदयू ने सीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 11:02 PM

संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर उन्हीं के पार्टी नेता और विधायकों के हमले को पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने भी गलत करार दिया है. रविवार को उन्होंने कहा कि जदयू के कुछ नेता व विधायक सीएम पद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं. सत्ताधारी दल जदयू ने सीएम को अपमानित करने की नयी परंपरा शुरू की है. इससे आने वाले दिनों में लोकतंत्र को कमजोर करने की परंपरा की शुरुआत होगी. इसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि सीएम के कहीं आने-जाने पर टोका-टोकी करना पार्टी नेता व प्रवक्ताओं का उचित कदम नहीं है. मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज पर पूर्व सांसद साधु यादव के यहां सीएम उनके बुलावा पर गये थे. सीएम को इस मुद्दे पर अपमानित करने का जिस तरह का काम हुआ,वह गैर लोकतांत्रिक परंपरा की शुरुआत है.

Next Article

Exit mobile version