म्यांमार के उपराष्ट्रपति आज बोधगया में
गया. म्यांमार के उपराष्ट्रपति एचइ डॉ साइ माउक खान सोमवार से दो दिवसीय बोधगया यात्रा पर आ रहे हैं. सोमवार को दोपहर बाद दो बजे गया हवाई अड्डे पर विशेष विमान से आयेंगे. इसके बाद होटल रॉयल रेजीडेंसी पहुंचेंगे. साढ़े तीन बजे महाबोधि मंदिर जायेंगे. साढ़े चार बजे महाबोधि सोसाइटी सेंटर में कार्यक्रम निर्धारित है. […]
गया. म्यांमार के उपराष्ट्रपति एचइ डॉ साइ माउक खान सोमवार से दो दिवसीय बोधगया यात्रा पर आ रहे हैं. सोमवार को दोपहर बाद दो बजे गया हवाई अड्डे पर विशेष विमान से आयेंगे. इसके बाद होटल रॉयल रेजीडेंसी पहुंचेंगे. साढ़े तीन बजे महाबोधि मंदिर जायेंगे. साढ़े चार बजे महाबोधि सोसाइटी सेंटर में कार्यक्रम निर्धारित है. शाम साढ़े पांच बजे होटल लौट आयेंगे. रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.