15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पाइपलाइन से होगी गैस की आपूर्ति

बिहार में खुलेंगे तीन रिफिलिंग प्लांट : प्रधान पटना : देश में 100 में से 60 परिवारों के पास, जबकि बिहार में 35 परिवारों को ही गैस कनेक्शन है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रलय बिहार में भी 100 में कम-से-कम 60 लोगों को कनेक्शन देगा. ये बातें रविवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेद्र […]

बिहार में खुलेंगे तीन रिफिलिंग प्लांट : प्रधान
पटना : देश में 100 में से 60 परिवारों के पास, जबकि बिहार में 35 परिवारों को ही गैस कनेक्शन है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रलय बिहार में भी 100 में कम-से-कम 60 लोगों को कनेक्शन देगा. ये बातें रविवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेद्र प्रधान ने रविवार को भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को स्पेशल पैकेज देने का वादा किया था. उन्होंने अपना वादा निभाना शुरू कर दिया है. पटना के लोगों को पाइपलाइन से एलपीजी की आपूर्ति करायी जायेगी. इस योजना पर जल्द काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि एलपीजी, डीजल और पेट्रोल पूर्वी उत्तरप्रदेश, नेपाल, बिहार, बंगाल और झारखंड के बीच पाइपलाइन से पहुंचेगा. इस पर भी जल्द ही काम शुरू होगा. पेट्रो पदार्थो की पाइपलाइन से आपूर्ति के लिए बिहार में डिपो भी खुलेंगे. बांका में बॉटलिंग प्लांट का काम हो रहा है. इसके बाद गया, गोपालगंज, सीवान और मोतिहारी के बीच भी बॉटलिंग प्लांट खोलने पर विचार किया जा रहा है.
भूमि की तलाश की जा रही है. बिहार में तीन गैस रिफिलिंग प्लांट भी खुलेंगे. अभी छह ही रिफिलिंग प्लांट हैं. बिटुमेंट्स प्लांट भी लगेंगे. इस पर 25 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. बरौनी-बेगूसराय में कौशलवर्धन केंद्र भी आइओसी खोलेगा. केंद्र में 400 नौजवानों को प्रशिक्षण मिलेगा. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में नर्सिग स्कूल खुलेगा. सांसद भोला सिंह ने इसके लिए आग्रह किया है. रामधारी सिंह दिनकर और श्रीबाबू के नाम पर पांच लड़कियों और पांच लड़कों को आइओसी स्कॉलरशिप देगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये घोषणाएं नहीं कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया है कि जब तक पूर्वी भारत का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता. संवाददाता सम्मेलन में विधायक चितरंजन कुमार, विधान पार्षद संजय मयूख, लालबाबू प्रसाद व प्रो सूरज नंदन कुशवाहा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें