लालू प्रसाद ने ली हालात की जानकारी, शांति की अपील
पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुजफ्फरपुर में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के बाद वहां के डीएम और एसपी से बात की है. दिल्ली से उन्होंने स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों से शरारती तत्वों के खिलाफ अविलंब कदम उठाने को कहा. उन्होंने बिहार की जनता से भी अपील की […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुजफ्फरपुर में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के बाद वहां के डीएम और एसपी से बात की है. दिल्ली से उन्होंने स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों से शरारती तत्वों के खिलाफ अविलंब कदम उठाने को कहा.
उन्होंने बिहार की जनता से भी अपील की कि वे अफवाह पर ध्यान नहीं दें. उन्होंने सभी पक्षों से सरकार को सहयोग करने की बात की. विधान परिषद सदस्य भोला प्रसाद यादव व प्रवक्ता एजाज अहमद ने मुजफ्फरपुर की घटना की जानकारी दी. राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सरैया में हुई घटना की जांच की जिम्मेवारी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह को सौंपी है. उनके नेतृत्व में राजद का एक प्रतिनिधिमंडल सरैया जा कर घटना की जानकारी लेकर रिपोर्ट से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करायेगा.