गरीबी से तंग आ कर आत्मदाह का प्रयास
मनेर : थाना क्षेत्र के नागा टोला, गौरैया स्थान गांव में रविवार को गरीबी से तंग आ कर युवक ने अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल अपनी जीवन लीला समाप्त करने की चेष्टा की. युवक की इस अप्रत्याशित घटना को देख गांव वाले भी दंग रह गये. जानकारी के अनुसार नागा टोला गोरैया स्थान निवासी राधे […]
मनेर : थाना क्षेत्र के नागा टोला, गौरैया स्थान गांव में रविवार को गरीबी से तंग आ कर युवक ने अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल अपनी जीवन लीला समाप्त करने की चेष्टा की. युवक की इस अप्रत्याशित घटना को देख गांव वाले भी दंग रह गये. जानकारी के अनुसार नागा टोला गोरैया स्थान निवासी राधे साव का 28 वर्षीय पुत्र विनय उर्फ बिल्ला अकेले अपने घर में था.
उसके माता पिता मजदूरी करने गांव से बाहर गये हुए थे. इसी दौरान उसने अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर घर के अंदर आग लगा ली. जलने के बाद युवक बेचैन होकर इधर -उधर भागने लगा. इस दौरान ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी. आनन -फानन में पहुंच कई ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से जल चुका था.
किसी तरह युवक को रजाई से ढ़क कर आग को बुझाया गया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक को मनेर अस्पताल लाया. जहां से चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. मनेर अस्पताल के डॉक्टर मुकेश ने बताया कि युवक करीब साठ प्रतिशत से अधिक जल चुका है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है.