profilePicture

फर्जी फोटो दिखा अनुदान का दावा

फर्जीवाड़ा : शेलो ट्यूबवेल की योजना में लूट रविशंकर उपाध्याय पटना : किसानों को लाभ पहुंचानेवाली सरकारी योजनाओं पर भ्रष्टाचारियों की नजर है. भ्रष्टाचारियों का एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा है, जो सरकारी योजनाओं के सही उद्देश्य को पलीता लगा रहा है. सरकारी सिस्टम से ही जुड़े कुछ लोगों की मिलीभगत से अयोग्य लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:05 AM
फर्जीवाड़ा : शेलो ट्यूबवेल की योजना में लूट
रविशंकर उपाध्याय
पटना : किसानों को लाभ पहुंचानेवाली सरकारी योजनाओं पर भ्रष्टाचारियों की नजर है. भ्रष्टाचारियों का एक पूरा नेटवर्क काम कर रहा है, जो सरकारी योजनाओं के सही उद्देश्य को पलीता लगा रहा है. सरकारी सिस्टम से ही जुड़े कुछ लोगों की मिलीभगत से अयोग्य लोगों को येन-केन प्रकारेण योजना का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. पटना जिले में कृषि विभाग की कई योजनाओं का ऐसा ही हश्र हुआ है.
जब प्रभात खबर ने कुछ योजनाओं का हाल लिया, तो गड़बड़ी प्रकाश में आयी है. मसलन शेलो ट्यूबवेल की योजना में 12 हजार रुपये का लाभ पाने के लिए मोकामा प्रखंड के किसानों ने किस प्रकार आवेदन दिये और प्रखंड से होते हुए यह प्रकरण जब जिला कृषि पदाधिकारी के पास पहुंचा, तो उन्होंने जांच का फैसला किया.

Next Article

Exit mobile version