रामदेव महतो जयंती 29 को

पटना : पूर्व मंत्री रामदेव महतो की 85वीं जयंती सह सम्मान समारोह 29 जनवरी को एसके मेमोरियल हॉल में मनाया जायेगा. इसमें कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. विधान पार्षद व रामदेव महतो समता परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण कुशवाहा ने बताया कि समारोह का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करेंगे. मुख्य वक्ता सांसद भूपेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:10 AM
पटना : पूर्व मंत्री रामदेव महतो की 85वीं जयंती सह सम्मान समारोह 29 जनवरी को एसके मेमोरियल हॉल में मनाया जायेगा. इसमें कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. विधान पार्षद व रामदेव महतो समता परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण कुशवाहा ने बताया कि समारोह का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करेंगे. मुख्य वक्ता सांसद भूपेंद्र यादव होंगे.
समारोह में केंद्रीय मंत्रियों रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, धर्मेद्र प्रधान और राजीव प्रताप रूडी के साथ ही नंद किशोर यादव, अमरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ सीपी ठाकु र, शत्रुघ्न सिन्हा, अश्विनी चौबे, केशव मौर्य, रवींद्र कुशवाहा व व्यासदेव प्रसाद भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि रामदेव महतो ने अपना संपूर्ण जीवन जनसंघ व भाजपा के विस्तार और समाज सेवा में लगा दिया था. वे 1967 में गैर कांग्रेसी बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे.
केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बुलाने के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह भाजपा का कार्यक्रम नहीं है. उनसे भी संपर्क किया जा रहा है. अन्य दलों से जुड़े लोग भी समारोह में शामिल होंगे. संवाददाता सम्मेलन में परिषद के उपाध्यक्ष विजय नारायण यादव, उत्तम मेहता और संजीव सिन्हा भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version