नियोजनालय में ऑनलाइन आवेदन 19 फरवरी तक
संवाददाता,पटनाराज्य के बेरोजगार युवा अब नियोजनालय में ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. इसके लिए 19 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. बिना निबंधन कराये नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में रोजगार पाने में परेशानी होगी. श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने बताया कि राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट बिहार डॉट जीओवी डॉट आइएन […]
संवाददाता,पटनाराज्य के बेरोजगार युवा अब नियोजनालय में ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. इसके लिए 19 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. बिना निबंधन कराये नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में रोजगार पाने में परेशानी होगी. श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने बताया कि राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट बिहार डॉट जीओवी डॉट आइएन पर जाकर लेबर अंडर स्कोर रिसोर्सेस पर जाकर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए सभी आवश्यक जानकारी भरनी है. स्टारवाले प्रविष्टि को भरना अनिवार्य है. अशिक्षित से लेकर स्नातक उत्तीर्ण, डिप्लोमाधारी व आइटीआइ पास जिला स्तरीय नियोजनालय की सूची में से अपनी सुविधानुसार किसी एक नियोजनालय का चयन कर उसमें अपना निबंधन करा सकते हैं. पीजी, एमबीबीएस, बीटेक, पीएचडी, एलएलबी, एमबीए, बीएड, एमएड आदि योग्यताधारी आवेदक विशेष नियोजनालय जैसे राज्य स्तरीय पी एंड इ शाखा अथवा विश्वविद्यालय नियोजनालय सह मार्गदर्शन केंद्र में से किसी एक में अपना निबंधन करा सकते हैं. अनुसूचित जाति, महिला व विकलांगों के लिए राज्य स्तरीय विशेष नियोजनालय केंद्र बने हैं. वे इसका लाभ उठा सकते हैं. आवेदकों को अपना इ-मेल आइडी व मोबाइल नंबर देना होगा. साथ ही प्रमाणपत्रों, रंगीन फोटोग्राफ व हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान की स्कैन कॉपी अटैच करनी होगी.