पंजाब सरकार ने ‘मेसेंजर ऑफ गॉड’ के प्रदर्शन पर लगायी रोक
मुक्तसर : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने विवादास्पद फिल्म ‘मेसेंजर ऑफ गॉड’ के रिलीज होने से राज्य में कानून एवं व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की आशंका जताते हुए सोमवार को कहा कि भारत सरकार के परामर्श पर फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बादल ने मुक्तसर जिले में […]
मुक्तसर : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने विवादास्पद फिल्म ‘मेसेंजर ऑफ गॉड’ के रिलीज होने से राज्य में कानून एवं व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की आशंका जताते हुए सोमवार को कहा कि भारत सरकार के परामर्श पर फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बादल ने मुक्तसर जिले में लांबी विधानसभा क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों की गुप्तचर एजेंसियों की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि फिल्म की रिलीज से राज्य में कानून एवं व्यवस्था के मामले में गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने शांति और सौहार्द बरकरार रखने की राज्य सरकार की पक्की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पंजाब में कड़े प्रयासों से अर्जित शांति को किसी भी कीमत पर बरकरार रखने का उनका कर्तव्य है. बादल ने कहा, हमें केेंद्र सरकार से इस फिल्म को प्रतिबंधित करने का परामर्श प्राप्त हुआ था और इसलिए राज्य सरकार ने व्यापक लोकहित में उसके अनुसार कार्य किया.” पंजाब सरकार ने शांति भंग की आशंका में गत 17 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अभिनीत फिल्म ‘मेसेंजर आफ गॉड’ पर प्रतिबंध लगा दिया था. पंजाब के मुख्यमत्र्ंाी के सलाहकार हरचरण बैंस ने यहां पीटीआई से कहा, ”पंजाब सरकार ने फिल्म ‘मेसेंजर आफ गाड’ के राज्य में प्रदर्शन पर रोक लगाने का निर्णय किया है.’