मुजफ्फरपुर की घटना दुखद, दोषियों पर हो कार्रवाई : नीतीश
संवाददाता, पटना पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के सरैया में हुई घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. समाज में इस तरह की भावना गलत है. वहां शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पार्टी नेताओं को भेजा गया है. सद्भाव का वातावरण बना रहे […]
संवाददाता, पटना पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के सरैया में हुई घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. समाज में इस तरह की भावना गलत है. वहां शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पार्टी नेताओं को भेजा गया है. सद्भाव का वातावरण बना रहे इसके लिए अधिकारियों को सरकार की ओर से भी निर्देश जारी किये गये हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर समेत मुजफ्फरपुर प्रशासन से भी बात की है. प्रशासन वहां ठीक से काम कर रहा है. यह घटना दुखद है. कुछ तत्व समाज में इस तरह का वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं.