मांझी सरकार से छुटपारा पाना चाह रही जनता : मंगल

संवाददाता, पटनाप्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य की जनता मांझी सरकार से छुटपारा पाना चाहती है. उन्होंने कहा कि जब पार्टी का प्रवक्ता ही सरकार के मुखिया को आंख दिखाये, तब उस सरकार की ताकत को आंका जा सकता है. प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 8:03 PM

संवाददाता, पटनाप्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य की जनता मांझी सरकार से छुटपारा पाना चाहती है. उन्होंने कहा कि जब पार्टी का प्रवक्ता ही सरकार के मुखिया को आंख दिखाये, तब उस सरकार की ताकत को आंका जा सकता है. प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की ताकत लगातार बढ़ रही है. जनता परिवार के विलय से पहले बड़ी शक्ति भाजपा में शामिल होगी. नालंदा जिले में भाजपा की मजबूती इस कदर बनी है कि विधानसभा चुनाव में सभी सात सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है. इस मौके पर नालंदा के वरिष्ठ नेता और तीन बार विधानसभा चुनाव लड़े डॉ जगदीश प्रसाद अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. पांडेय ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के तीन कार्यक्रमों का कार्यान्वयन गांव में नहीं दिख रहा है. सभी टोलों को मुख्य सड़क से जोड़ना और टोलों की गलियों का पक्कीकरण और नालों का निर्माण, उच्च कोटि के ग्रामीण प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान की स्थापना और सूचना प्रावैधिकी के नवाचारी उपयोग अर्थात इ-गवर्नेंस के जरिये योजनाओं को कार्यान्वयन को पारदर्शी एवं प्रभावी बनाया जाना था.सुशील मोदी सजग प्रहरी : प्रदेश भाजपा के महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी लोकतंत्र के सजग प्रहरी और जनता की आवाज हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में भाजपा के दबाव के कारण ही राज्य में विकास करनेवाली सरकार चल रही थी. भाजपा के सरकार से अलग होते ही कानून का शासन अब बीते दिनों की बात हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version