आधार कार्ड के नाम पर वसूली, प्रशासन मौन
संवाददाता, उचकागांवस्थानीय प्रखंड के विभिन्न बाजारों में सरकारी योजना के लाभ के लिए बनाये जा रहे आधार कार्ड में अवैध वसूली का कारोबार तेजी से चल रहा है. प्रखंड की असंदापुर, छोटका साखे, उचकागांव, साखे बाजार, दहीभाता बाजार आदि जगहों पर कैंप लगा कर आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है. आधार कार्ड बनवाने […]
संवाददाता, उचकागांवस्थानीय प्रखंड के विभिन्न बाजारों में सरकारी योजना के लाभ के लिए बनाये जा रहे आधार कार्ड में अवैध वसूली का कारोबार तेजी से चल रहा है. प्रखंड की असंदापुर, छोटका साखे, उचकागांव, साखे बाजार, दहीभाता बाजार आदि जगहों पर कैंप लगा कर आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है. आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचनेवाले लाभुकों से 100 रुपये तक का वसूली फॉर्म और खर्च के नाम पर की जा रही है. जो लाभुक राशि के मामले में विरोध करते हैं, उन्हें लौटना पड़ता है. गांव के सीधे -साधे लोगों को ठगने का यह खेल निरंतर चल रहा है. इसमें बिचौलिये भी अपने हाथ साफ करने में लगे हैं. बिचौलिये जेनेरेटर और कंप्यूटर का खर्च दिखा कर रुपये की उगाही करा रहे हैं , लेकिन स्थानीय प्रशासन का जरा भी नजर नहीं है. क्या कहते हैं बीडीओआधार कार्ड में पैसा लेने का कोई सवाल ही नहीं है , यदि कोई व्यक्ति आधार कार्ड बनवाने के नाम पर पैसा ले रहा है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. आधार कार्ड ऑनलाइन करने वाले एजेंसियों को सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है.