मजिरवाकला जानेवाली सड़क जर्जर
फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड स्थित श्रीपुर से बैरागी टोला राजपुर खाप होते हुए मजिरवाकला जानेवाली सड़क जर्जर हो गयी है. इस पर चारपहिया वाहनों व मोटरसाइकिल चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क जगह-जगह टूट गयी है. वही स्थिति श्रीपुर से मिश्र बतरहा को जानेवाली सड़क की है. मिश्र बतरहा से […]
फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड स्थित श्रीपुर से बैरागी टोला राजपुर खाप होते हुए मजिरवाकला जानेवाली सड़क जर्जर हो गयी है. इस पर चारपहिया वाहनों व मोटरसाइकिल चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क जगह-जगह टूट गयी है. वही स्थिति श्रीपुर से मिश्र बतरहा को जानेवाली सड़क की है. मिश्र बतरहा से दक्षिण कोयला देवा को जानेवाली सड़क खराब हो गयी. ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.