भूकंप से बचने के लिए मची भागमभाग !

– रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में एनसीसी ने किया मॉक ड्रील संवाददाता, पटना भूकंप आया और उससे बचने के लिए चारों ओर भागमभाग मच गई. कुछ ऐसा ही नजारा था रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में आयोजित एनसीसी के मॉक ड्रील कार्यक्रम का. उत्कर्ष सामाजिक उत्थान की पहल द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत एक मॉक ड्रील का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

– रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में एनसीसी ने किया मॉक ड्रील संवाददाता, पटना भूकंप आया और उससे बचने के लिए चारों ओर भागमभाग मच गई. कुछ ऐसा ही नजारा था रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में आयोजित एनसीसी के मॉक ड्रील कार्यक्रम का. उत्कर्ष सामाजिक उत्थान की पहल द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत एक मॉक ड्रील का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में घटना स्थल पर बचाव कार्य किस प्रकार किया जाये और हताहतों की संख्या को कैसे कम किया जाये इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने कैडे्टस के कार्यों की काफी सराहना की और साथ ही एनसीसी द्वारा देश में किये गये कार्यों को भी रेखांकित किया तथा उन्होंने आम जनता एवं सभी नवयुवकों को भी आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक रहने को कहा. इस मौके पर उत्कर्ष के सचिव अमित कुमार भी मौजूद थे. मौके पर बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ मधुबाला, एमयू के प्रतिकुलपति डॉ कृतेश्वर प्रसाद, राजन सिन्हा, जीपी सिन्हा, श्रवण कुमार सिंह, डॉ विरेंद्र कुमार मौजूद थे. मॉक ड्रील में विकास श्रीवास्तव, संतोष कुमार, मुकेश रंजन, अमित, प्रिया, सोनाली, राधा, खुशबू शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version