profilePicture

विधान परिषद् में उपस्थित हुए कुलपति

जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित नहीं होने के कारणों को बतायाजांच कमेटी के अध्यक्ष ने कुलपति के कई दलीलों को ठुकराया संवाददाताछपरा (नगर). सदन की अवमानना मामले में आखिरकार जेपी विवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता सोमवार को बिहार विधान परिषद् के सभापति कक्ष में सशरीर उपस्थित हुए. हालांकि इस दौरान उप सभापति सहित अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित नहीं होने के कारणों को बतायाजांच कमेटी के अध्यक्ष ने कुलपति के कई दलीलों को ठुकराया संवाददाताछपरा (नगर). सदन की अवमानना मामले में आखिरकार जेपी विवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता सोमवार को बिहार विधान परिषद् के सभापति कक्ष में सशरीर उपस्थित हुए. हालांकि इस दौरान उप सभापति सहित अन्य सदस्यों की कड़ी फटकार झेलनी पड़ी. आसन के आक्षेप मामले पर कुलपति द्वारा क्षमा मांगी गयी. वहीं पूर्व में निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने के साक्ष्य के रूप में कुलपति द्वारा भुवनेश्वर तक का एयर टिकट अपने हार्ट संबंधी परेशानी का मेडिकल सर्टिफिकेट दिखा कर थोड़ी सहानुभूति पाने का प्रयास भी विफल रहा. सुनवाई के लिए उपस्थित उप सभापति सलीम परवेज ने कुलपति को कड़ी फटकार लगाते हुए हवाई यात्रा से संबंधित बोर्डिंग पास जमा करने को कहा. उधर, विधान परिषद् की जांच टीम विवि में उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में विभिन्न मुद्दों पर कुलपति से जवाब मांगा, लेकिन कई बिंदुओं पर वे अपने जवाब से जांच टीम को संतुष्ट नहीं कर पाये. जिस पर उपसभापति द्वारा उन्हें पुन: सभी साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया. उधर, एक हिंदी अखबार प्रभात खबर नहीं में कुलपति के हवाले से छपी खबर जिसमें कुलपति द्वारा विधान परिषद् की जांच टीम के सदस्यों के साथ ही जांच टीम पर ही सवाल उठाये जाने का मामले पर भी कुलपति को कड़ी फटकार सुननी पड़ी. जिस पर कुलपति ने खबर के प्रति अनभिज्ञता जताते हुए संबंधित अखबार पर कार्रवाई करने की बात कहीं.

Next Article

Exit mobile version